सोहागपुर: अमन-चैन और भाईचारे के पैगाम के साथ शांति समिति की बैठक सम्पन्न

सोहागपुर। रंगों का त्यौहार होली, रंगपंचमी और इबादत का महीना रमज़ान व ईद के मद्देनज़र थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम,असवन राम चिरामन एसडीओपी, संजू चौहान थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर तहसीलदार, अंजू लोधी नायब तहसीलदार, नगर पंचायत के उपयंत्री, गोपाल चौबे विद्युत विभाग के अधिकारीगण के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार और पार्षदगण भी शामिल हुए।

बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों के बेहतर आयोजन को लेकर अपने अहम सुझाव पेश किए। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए संबंधित विभागों को तैयारियां मुकम्मल करने के आदेश दिए। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, बिजली आपूर्ति को दुरुस्त रखने और नगर पंचायत को सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया।

शहरवासियों से अपील की गई कि वे आपसी सौहार्द, भाईचारे और मेल-जोल के साथ त्यौहारों को मनाएं, ताकि नगर में अमन-शांति बनी रहे।