हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को पुलिस ने किया 3 माह बाद गिरफ्तार

सोहागपुर । पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
24 नवंबर 2024 को ग्राम बढ़ैयाखेड़ी निवासी सदाशिव ठाकुर (50) ने थाना सोहागपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने बेटों राजीव और रामजी के साथ ग्राम भट्टी में धान काटने गया था। इसी दौरान नंदू उर्फ चंद्रमोहन, राहुल पुर्विया, शुभम पुर्विया एवं अन्य साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 691/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पहले तीन आरोपियों को 28 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपी विशाल उर्फ चुन्ना पुर्विया फरार था।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम भट्टी में उसके निर्माणाधीन मकान की घेराबंदी कर मुख्य आरोपी विशाल उर्फ चुन्ना पुर्विया को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कंचन सिंह, उपनिरीक्षक मेघा उदेनिया, आरक्षक दीपेश बौरासी, रोहित गौर और अंकुश कौरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सोहागपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में विश्वास मजबूत हुआ है।