11 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की 300 मरीजों की जांच। निशुल्क कैंसर जांच शिविर में मिले 18 कैंसर मरीज सेठा अस्पताल में होगा कैंसर पीड़ित का मुफ्त इलाज
सोहागपुर। शिक्षा विद डॉ अरविंद सिंह चौहान की स्मृति में
जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय सोहागपुर में सेठा कैंसर अस्पताल नर्मदापुरम के सौजन्य एवं सोहागपुर शिक्षा समिति तथा नागरिक समिति के सहयोग से निशुल्क कैंसर एवम स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 300 से अधिक मरीजों की जांच की गई। महाविद्यालय परिवार के सदस्य अधिवक्ता अभिलाष सिंह चंदेल ने बताया कि अब उक्त शिविर महाविद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित किया जावेगा
निशुल्क कैंसर जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में नागरिक समिति के चौधरी राजेन्द्र सिंह,पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल, नारायण दास छाबड़िया, महेश साहू, बी के शर्मा, भानु तिवारी, कृष्णा पालीवाल, आकाश चौरसिया, के साथ ही शिक्षा समिति के अध्यक्ष कन्नूलाल अग्रवाल, शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन के नीखरा, हमीर सिंह चंदेल, राजेंद्र सहारिया, प्रकाश मुद्गल आदि उपस्थित थे। अभिलाष सिंह चंदेल ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर नगर के जवाहर वार्ड एवम रघुवंशीपूरा वार्ड में आए विगत 10 वर्षों में कैंसर से हुईं 50 से अधिक मौत हो चुकी है । इस वजह से कैंसर जांच शिविर आवश्यक था। संचालन कर रहे राजेश शुक्ला ने बताया शिक्षा समिति की ओर से सभी डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
सेठा अस्पताल में होगा कैंसर पीड़ित का मुफ्त इलाज
सेठा कैंसर अस्पताल के संथापक डॉक्टर अतुल सेठा ने बताया कि शिविर में लगभग 300 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया हैं जिनमें 18 कैंसर के मरीज मिले इसमें भी 5 मरीज ऐसे है जिनको बीमारी के बारे में पता ही नही था। डॉक्टर सेठा ने बताया कि परीक्षण में मिले कैंसर के मरीजों का सेठा अस्पताल नर्मदापुरम में निशुल्क इलाज किया जाएगा साथ ही जवाहर वार्ड में चौरसिया समाज के एक एक घर जाकर सभी का बारीकी से जांच करेंगे।
शिविर में 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण #
रविवार को महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सेठा कैंसर अस्पताल से डॉक्टर अतुल सेठा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश जैन, डॉक्टर दिवाकर मिश्रा, डॉ अपूर्वा सुरान मधुमेह, थायराइड एवम हार्मोन विशेषज्ञ, पेट लीवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास रायकवार आदि ने नागरिकों को विभिन्न रोगों के बारे में जागरूक किया। शिविर में महिला चिकित्सक डॉ रुचि सक्सेना, गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ शिवम मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ वीरेंद्र राजपूत, , नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश विश्वास, शिशु रोग विशेषज्ञ डा सुनील गौर , आयुर्वेद चिकित्सक डॉ मयंक व्यास आदि ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान आंख, पेट, मधुमेह, नासूर (मसा), कैंसर, सरवाइकल आदि के काफी मरीज सामने आए हैं। मरीजों को शिविर में सेठा केंद्र हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क दवाइया भी दी गई