राज्य शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी मे स्कूल खोलने की तिथि में परिवर्तन और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा
सोहागपुर । राज्य शिक्षक संघ संभाग नर्मदापुरम इकाई ने दो सूत्रीय मांगों – को लेकर शिक्षा विभाग की संचालक संयुक्त संचालक भावना दुबे को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संघ नै भीषण गर्मी में स्कूल खोलने की तिथि में परिवर्तन करने एवं शिक्षक संघ की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
संयुक्त संचालक भावना दुबे को दिए ज्ञापन में बताया कि राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति सूची 12 वर्ष और 24 वर्ष पूर्ण होने पर क्रमोन्नति एवं समय मान, वेतन मान का लाभ देते हुए अविलंब सूची जारी की जाए।
साथ ही भीषण गर्मी में शाला खुलने की तिथि परिवर्तन
किए जाने की मांग की।
बताया गया है कि ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों की सभी बातों पर संयुक्त संचालक ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित हल कराने की बात कहीं।
इस दौरान प्रदेश महासचिव करतार सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव हरगोबिंद दुबे, गजेंद्र बछले, नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, हरदा जिलाध्यक्ष रामनिवास जाट, संतोष मालवीय, शिवदुवेदी, रामकृष्ण गौर, शिवकाशिव, बसन्त शर्मा, अनिल पगारे, अनिल शुक्ला रमेशचंद्र विश्नोई, ओपी वर्मा नीतराज चंदेल, उमेश गुर्जर, मंगेश राजवेध, नेमीचंद विश्नोई, रमेश मिश्रा सहित राज्य शिक्षक संघ के जिला, संभाग, प्रदेश पदाधिका- सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।