|

सोहागपुर पुलिस ने पकड़ा सेमरी के पास से  साढ़े पांच  किलो गांजा, मोटरसायकल सहित  दो आरोपी गिरफ्तार

सोहागपुर पुलिस के शिकंजे में गांजा तस्कर

सोहागपुर पुलिस ने जप्त किया 5 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

           ************

सोहागपुर । सोहागपुर पुलिस ने सेमरी के पास अजय पाल बाबा के मंदिर के नजदीक  5 किलो 30 ग्राम अवैध  गाजे सहित घटना में प्रयुक्त  मोटरसायकल को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

जानकारी के मुताबिक 21 में को  थाना सोहागपुर की चौकी सेमरी हरचंद क्षेत्रांर्गत ग्राम गुरमखेड़ी अजय पाल मंदिर के पास  मुखबिर की सूचना पर  एक काले रंग की होंडा शाईन मोटर सायकल क्रमांक MP40ZD9372 से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की नियत से ग्राम गुरमखेड़ी तरफ ग्राहक तलाश करने आने वाले हैं,

सचूना के मुताबिक बाबई की ओर से आ रही उक्त मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो उसे पर सवार दो आरोपियों के पास साढ़े 5 किलो गांजे की बरामदगी  हुई मौके पर ही वैधानिक कार्रवाई कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया

मोटरसायकल सवार  उक्त  दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो मोटरसायकल चालक ने अपना नाम शिवम उर्फ शुभम पिता हरिसिंह रघुवंशी उम्र 20 साल निवासी बरईपुरा चौराहा विदिशा तथा मोटरसायकल पर पीछे सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बबलू पिता पप्पूसिंह जाट उम्र 21 साल निवासी राघवजी कालोनी विदिशा के रहने वाला बताया,

इनके कब्जे से मिले एक काले रंग के बैग  में रखी सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली में साढ़े पांच किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग ₹50000 आंकी गई है

आरोपियों  के खिलाफ  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त गंज में मंडीदीप से लेकर आए थे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय नर्मदा पुरम में पेश किया गया है  आरोपियों से मिली जानकारी के मुताबिक आगे कार्रवाई की जा रही है यह जानकारी देते हुए सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि अपराध क्रमांक 293/ 2024 दफा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया  गया है ।

मुख्य भूमिका

उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर  गुरकरन सिंह (I.P.S.) के मार्गदर्शन में एवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र तथा एसडीओपी सोहागपुर  संजू चौहान के निर्देशन में की गई जिसमें अहम भूमिका, उनि आकाशदीप पचाया, उनि. प्रवीण कुमार यादव , प्रआर. 235 प्रमोद पटेल, प्र.आर. 448 अनिल मालवीय, आर. 718 अतुल शर्मा,
आर. 522 संजय गिरी, आर. 07 दुर्गाप्रसाद, आर. 390 रोहित गौर ने निबाही 

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *