श्री रामलीला का शताब्दी वर्ष आज पुष्प वाटिका धनुष यज्ञ तथा लक्ष्मण परशुराम संवाद का मंचन होगा कल निकलेगी राम बारात और होगा सीता राम विवाह
श्री राम नाट्य समिति सोहागपुर द्वारा स्थानीय गांधी चौक मंच पर रामलीला महोत्सव शताब्दी वर्ष में आयोजित किया गया है जिसमें आज पुष्प वाटिका ,धनुष यज्ञ तथा लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला का मंचन करा जावेगा
कल 28 सितंबर 2022 को रात्रि 7 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राघवेंद्र सरकार का विवाह
*श्री राम बारात* रामगंज वार्ड सेनवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति लता यशवंत पटैल के निज निवास से निकलेगी और नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गांधी चौक मंच पर जनकपुर में संपन्न होगी।
इस अवसर पर राम नाट्य समिति ने समस्त धर्म अनुरागीयों , श्रद्धालुओं , राम भक्तों से अनुरोध किया है कि श्री राम बारात में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों और धर्म लाभ अर्जित करें।
श्री राम बारात के उपरांत भगवान का विवाह मंच पर किया जावेगा और साथ ही समिति के सभी बयोवृद्ध, व पूर्व कलाकारों का सम्मान शताब्दी वर्ष में नगर परिषद सोहागपुर के सहयोग से किया जायेगा।
नगर के समस्त पूर्व समिति के कलाकारों से आग्रह है कि वह सभी कल रात्रि गांधी चौक रामलीला मंच पर एकत्रित हो ताकि सभी का सम्मान किया जा सके
कोई भी पूर्व कलाकार छूटने ना पावे यह जिम्मेदारी समिति के सभी सदस्यों की रहेगी।