भारत जोड़ो उप यात्रा सोहागपुर पहुंची । जनता का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ा “महेंद्र शर्मा”
भारत जोड़ो यात्रा मे आम जनता की शिरकत ने परिवर्तन की मुहर लगा दी है ” महेंद्र शर्मा “
सोहागपुर । देश के वर्तमान हालातों से आजिज आ चुकी आम जनता और बुद्धिजीवियों ने भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत कर परिवर्तन की मुहर लगा दी है ।
यह बात भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक महेंद्र शर्मा ने कहते हुए बताया कि माल्हन बाड़ा से मैं इस यात्रा के साथ हूं और महसूस कर रहा हूं कि आम जनता कांग्रेस के जुड़ती चली जा रही है और उसे अपनी भूल का एहसास भी अच्छी तरीके से हो चुका है ।
यही वजह है कि आगे बढ़ती यात्रा के साथ लोग उससे जुड़ते चले जा रहे हैं और कारवां बढ़ता चला जा रहा है श्री शर्मा ने बताया कि इस यात्रा को लेकर सीहोर जिले की बॉर्डर तक जाएंगे जहां से सीहोर जिले में यात्रा प्रवेश कर रेहटी नसरुल्लागंज होते हुए इंदौर पहुंचेगी और मुख्य यात्रा से जुड़ेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो उप यात्रा कल शाम लगभग 5 बजे सोहागपुर में प्रवेश हुआ । सोहागपुर में प्रवेश के बाद यह उप यात्रा जिला समन्वयक महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर के अंदरूनी प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई गुजरी और जिसने आम जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया उप यात्रा में पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सतपाल पलिया यात्रा के विधानसभा समन्वयक संतोष मालवीय ब्लॉक समन्वयक सुधीर ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आलोक जयसवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल पार्षद जमील खान भास्कर कहार मोहन का हार ऋषभ दीक्षित देवाशीष अर्पित तिवारी बीके शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे