मां वैष्णो मंडल सिंगोड़ी ने जीती भजन प्रतियोगिता , प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार 25 हजार
सोहागपुर।
स्थानीय पुराने थाने के पीछे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई मंच पर डोल ग्यारस महोत्सव समिति के द्वारा आयोजित भजन मंडल प्रतियोगिता का समापन रविवार को देर रात हुआ। मां वैष्णो मंडल सिंगोड़ी ने भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹25000 की इनामी राशि प्राप्त की। श्रद्धा मंडल भोपाल को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 17000 रुपए , शारदा मंडल सोनतलाई एवं श्री हरि भजन मंडल हरदौल को तृतीय पुरस्कार के रूप में दस-दस हजार रुपए और चतुर्थ स्थान पर रहे बजरंग मंडल सराकिया एवं श्री बाल गोपाल मंडल भोपाल को पांच-पांच हजार रुपए की राशि डोल ग्यारस महोत्सव समिति की ओर से प्रदान की गई है।
समिति के द्वारा 6 भजन मंडलों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए हैं। इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले भजन मंडलों में श्री सरस्वती भजन मंडल हीरापुर , श्री बालकृष्ण मंडल ठीकरी , श्री राम मंडल सिटिया गोहना, श्री नवनीत मंडल बांसखापा , श्री रामकृष्ण मंडल नवलगांव एवं श्री श्याम मंडल पथोड़ा सीहोर शामिल है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर समिति अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह , मंगल सिंह रघुवंशी , महेश साहू , संतोष मालवीय , राकेश चौधरी , विजय अग्रवाल , गुड्डू चंदेल , आलोक जायसवाल , गुड्डू चौधरी , संजय तिवारी , नीरज रघुवंशी सहित समिति के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में भजन मंडलों को पुरस्कार राशि का प्रदाय किया गया।