पत्रकार महबूब खान पाशा को पितृ शोक नहीं रहे बिड़ी मजदूरों की लड़ाई लड़ने वाले नूर खान पटेल
समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया
सोहागपुर ।पत्रकार महबूब खान पासा, अय्यूब ,अजमल,अजहर पठान के पिता श्री नूर खान पटेल का गत दिवस निधन हो गया
जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय कब्रगाह में किया गया
पत्रकारो साहित्यकारों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने श्री नूर खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
वरिष्ठ पत्रकार हीरा गोलानी, राजेश शुक्ला, अरविंद चौरसिया, अमित बिल्लौरे, सतीश चौरसिया, श्वेतल दुबे, जगदीश पटेल, पवन चौहान, देवेन्द्र कुशवाहा , मुकेश अवस्थी, रितेश साहू ,सौरभ सोनी, प्रदीप देवलिया
संदीप चतुर्वेदी, नीतेश मिश्रा , रुपेश मेहरा , दिनेश ठाकुर शोभापुर , सुनील पचौरी, अनूप मित्तल, तरुण मेहरा, सेमरी हरच॔द
वरिष्ठ पत्रकार नीलम तिवारी, वरिष्ठ पार्षद जमील खान भाजपा नेता कृष्णा पालीवाल विधायक प्रतिनिधि की नीलेश खंडेलवाल विधायक प्रतिनिधि अश्विनी सरोज अभिनव पालीवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मी नारायण सोनी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मालवीय समाजसेवी कन्नू लाल अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया