10 फरवरी को आएंगे शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती सोहागपुर
पंडित सोमेश परसाई कराएंगे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का अनुष्ठान ।
सोहागपुर । 10 से 16 फरवरी तक सोहागपुर के करणपुर में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का अनुष्ठान संपन्न होगा ।
यह आयोजन शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के सानिध्य और प्रख्यात पंडित सोमेश परसाई के मार्गदर्शन में संपन्न होगा ।
इस अवसर पर अन्य विद्वान मनीषियों के दर्शन में प्रवचन हो कि श्रवण का लाभ स्थानीय जनता जनार्दन को मिलेगा इस सिलसिले में गत दिवस सोहागपुर के समीप करणपुर के समाजसेवी हरगोविंद पुरबिया के निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें उक्त कार्यक्रम को लेकर पंडित सोमेश परसाई की उपस्थिति में कई निर्णय लिए गए ।
यह पहला अवसर है जब पीठाधीश होने के बाद शंकराचार्य सोहागपुर पधार रहे हैं । समूचे नर्मदा अंचल में यह उनका पहला आगमन होगा ।
गत दिवस आयोजित बैठक में सर्व श्री महेश शुक्ला राजेश पटेल रघुवीर पटेल अशोक पटेल जजीर पटेल बरवानी बड़े वीर पटेल संतोष पटेल भूपेश पटेल न कटुआ और सौरभ तिवारी अकोला आमदेई सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विशिष्ट जैन बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
हरगोविंदपुर पुरबिया ने बताया कि इस सिलसिले में आगामी भविष्य में स्थानीय गणमान्य नागरिकों की और भी बैठकें आयोजित की जाएंगी जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा आगे भी बनेगी