हरदा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई आवश्यक बैठक बैतूल और भोपाल से राहत और बचाव दल हरदा पहुंचे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस श्री अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड श्री अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए….
भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा….
इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है….
राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए……
भोपाल और बैतूल से बचाव और राहत दल हरदा पहुंचे
*****
आज हरदा मे पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने की घटना पर sderf टीम भोपाल 02 पीसी,11 जवान, 02 वाहन चालक, (वाहन क्रमांक :6097,5519) एवं बचाव उपकारणों सहित रेस्क्यू कार्य हेतु जिला बैतूल से हरदा भीषण आग हादसे के लिए 15 sderf जवान 4 होमगार्ड 1 पीसी,1 hi,1 वाहन चालक फोर्स वाहन एमपी 02 एवी 8016, 407 वाहन क्रमाक 7973 आपदा उपकरण बीए सेट 3 फायर एस्टीगुसर 5, स्ट्रेचर 5, कंप्रेशर मशीन 1 गम बूट 15, हेलमेट 15,रस्से 4 फुलबाड़ी हार्नेस 2 के साथ रवाना हुए l