| | |

सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत के प्रयासों से क्षेत्र को मिला सड़कों का तोहफा

सोहागपुर,  13 मार्च 2025
सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक विजयपाल सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से क्षेत्र को सड़कों का बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रस्तुत 2025-26 के बजट में लोक निर्माण विभाग के लिए 13,643 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 34% अधिक है।

विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने इस महत्वपूर्ण बजट प्रावधान के लिए मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को नई दिशा मिलेगी।

इन सड़कों का होगा निर्माण:

  1. मानागांव मेन रोड से सन्नाटोला (2 किमी) – लागत 118 लाख रुपये
  2. ग्राम चापलसर से हाई स्कूल मार्ग (1.20 किमी) – लागत 150 लाख रुपये
  3. सूरजकुंड धानसी से चीलाचोन कढ़ैया (4 किमी) – लागत 450 लाख रुपये
  4. गुर्रामखेड़ी पामली से रिटाल खापा (0.70 किमी) – लागत 120 लाख रुपये
  5. शिवपुर तालकेसरी मार्ग (5.50 किमी) – लागत 450 लाख रुपये
  6. चौराहेट से हथनाबड़ मार्ग (1.20 किमी) – लागत 200 लाख रुपये

विधायक राजपूत ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के गांव-गांव में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आमजन को सुगम, सुरक्षित और समृद्ध यात्रा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने सरकार के इस दूरदर्शी फैसले के लिए जनता की ओर से मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

साझा करें

Similar Posts