सोहागपुर पुलिस ने फिर पकड़ी 60 लीटर कच्ची शराब चुनावों के चलते जारी है अभियान
सोहागपुर पुलिस ने फिर पकड़ी 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची दारू
सोहागपुर । सोहागपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया गया है पिछले ही दिनों 75 लीटर दारू की जाति के बाद हाल ही में या फिर पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब भट्टी द्वारा निर्मित जप्त करने में सफलता पाई है चुनावों को दृष्टिगत रख जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाहियां की जा रही है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन तथा सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर और एसडीओपी संजू चौहान के नेतृत्व भविष्य देखकर कच्ची हाथ भट्टी की शराब बड़ी मात्रा में पकड़ने में सफलता पाई गई है निकट भविष्य में और भी पकड़ होने जा रही है यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि चुनावों को व्यक्तिगत रख हर तरह की अपराधी गतिविधियों के खिलाफ करवाईयां जारी हैं ।
5. अप्रैल को दी गई इस दबिश मे बड़े पुल के आगे पान बरेजा के पास मुखबिर सूचना पर मौके पर पहुचंकर आरोपी मोनू उर्फ खुशीलाल अहिरवार पिता रामनाथ अहिरवार उम्र 32 साल निवासी ग्राम करनपुर हाल मुकाम सुभाष वार्ड सोहागपुर के कब्जे से 14 प्लास्टिक के कुप्पों में प्रत्येक कुप्पे में 15-15 लीटर शराब कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराव कीमती करीबन 6000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी के विरूद्ध थाना सोहागपुर में अपराध क्र. 206/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त मामले में महत्वपूर्ण उप निरीक्षक मुकेश सोनी, प्रधान आरक्षक. 161 प्रकाश सिंह, . प्रधान आरक्षक 322 शैलेन्द्र वर्मा, . प्रधान आरक्षक. 645 मनोज सोनी,. प्रधान आरक्षक 371 विनोद नागर, आरक्षक 188 सुनील उमरिया, आरक्षक. 569 रोहित, आरक्षक चालक 346 राहुल पवार आदि की अहम भूमिका रही है