सोहागपुर नगर परिषद की बैठक में आज लिए गए कई निर्णय 3 बजे प्रधानमंत्री की वी.सी
आज प्रधानमंत्री अपराह्न 3 बजे नरेंद्र मोदी वी.सी के माध्यम से
कई योजनाओं का लोकार्पण और विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे ।
सोहागपुर । आज 29 फरवरी को अपरान्ह 3: बजे नगर पंचायत के सभा कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वी.सी. के माध्यम से विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा को लेकर अनेकों विकास कार्यों का लोकार्पण भूमि पूजन एवं राज्य में नवनियुक्त शासकीय कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य किया जाएगा । इस आयोजन में ब्लॉक के तमाम वरिष्ठ शासकीय की अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे ।
इस सिलसिले में विस्तार से जानकारी देते हुए नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक रानवे ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की वी.सी. की पूरी तैयारी सभागृह में कर ली गई है इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों पत्रकारों एवं नागरिकों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है ।