शाला प्रवेश उत्सव: तिलक, पाठ्यपुस्तक वितरण और बाल सभा के साथ स्वागत दो से चार अप्रैल तक स्कूल चलें हम अभियान

सोहागपुर। 1 अप्रैल से नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ विकासखंड के समस्त स्कूलों में उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों सहित सभी छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही, प्रथम दिवस पर ही सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं और बाल सभा का आयोजन किया गया।

सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में विशेष भोज की व्यवस्था भी की गई। बीआरसी राकेश रघुवंशी ने जानकारी दी कि 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक ‘स्कूल चले हम’ अभियान के तहत विकासखंड के समस्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारी ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। वे बच्चों से संवाद करेंगे और उनके लिए शैक्षिक सामग्री भी प्रदान करेंगे।

विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सीएम राइज स्कूल सोहागपुर और शासकीय कन्या उमावि सोहागपुर में किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज सहित पार्षदगण उपस्थित रहे। सीएम राइज विद्यालय में बच्चों को तिलक लगाकर पाठ्यपुस्तकों और गणवेश का वितरण आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया। वहीं, कन्या उमावि में छात्राओं को पाठ्यपुस्तकें प्रदान की गईं।

कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों का स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिससे यह आयोजन गरिमामय और प्रेरणादायक बना।