ठेकेदार ग्रुप ने विश्वकर्मा जयंती पर पौधा लगाया अपनी साईटों पर करते हैं पौधारोपण ।
सोहागपुर। ठेकेदार ग्रुप सोहागपुर द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर पौधा लगाया इस अवसर पर ठेकेदार विनोद यादव राजेश कुमार वरसँया ,रघुवीर चौधरी, रमेश कुशवाह, राजेश अहिरवार, जमील शाह, हल्के , राजेन्द्र कुशवाह आदि उपस्थित थे
ठेकेदार ग्रुप ने बताया कि मैं लंबे समय से पर्यावरण के संतुलन के सिलसिले में पौधारोपण करते आ रहे हैं
ठेकेदार रघुवीर चौधरी ने बताया कि हम लोग अपनी साइटों पर ही पौधारोपण करते हैं और इस बात का विशेष ख्याल रखते हैं कि लगाया गया पौधा मरे नहीं उसकी सुरक्षा की पूरी देखभाल की जिम्मेवारी हमारे साथ उन मकान मालिकों की भी होती है जिनके घर के आगे या आसपास हम पौधा लगाते हैं सभी का इसमें भरपूर सहयोग मिलता है ।
ठेकेदार रघुवीर चौधरी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।