शंभू दरबार में पंडित मनमोहन मुद्गल की स्मृति मे संत समागम एवं प्रेमांजलि सभा आज 12 बजे, शाम को होगा सुंदरकांड
| सोहागपुर
पलाश परिसर स्थित शंभू दरबार के ब्रह्मलीन संत पंडित मनमोहन मुद्गल का शनिवार को 76वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
जन्मोत्सव के अवसर पर दरबार में संगीतमय सुंदरकांड पाठ संत समागम एवं प्रेमांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में दरबार से जुड़े सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है।
आयोजन समिति के प्रकाश मुद्गल ने बताया कि ब्रह्मलीन संत पंडित मनमोहन मुद्गल का 25 मई को 76 वां जन्मोत्सव है।
आध्यात्मिक एवं सनातन संस्कृति पुनरुत्थान मंडल मुदगल परिवार एवं शंभू भक्त मंडल द्वारा दरबार में दोपहर 12 बजे से संत समागम एवं प्रेमांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। जिसमें देश- प्रदेश के जाने-माने संत, महात्माओं, की गरिमा में उपस्थित रहेगी
आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि संत समागम एवं प्रेमांजलि सभा में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचर महाराज अयोध्या उत्तर प्रदेश,
सुविख्यात जैन संत बाल ब्रह्मचारी बसंत महाराज, ब्रह्मचारी कमलानंद महाराज बरेली, महामंडलेश्वर गिरीश दास महाराज बगलवाड़ा बरेली, मध्य प्रदेश महामंडलेश्वर स्वामी सदाशिव महामंडलेश्वर, आचार्य वर्ग सहित प्रसिद्ध कथा वाचक, राम कथा वाचक एवं विद्वानों कार्यक्रम में
नित्यानंद गिरि महाराज हरिद्वार, संत श्री 108 मदन मोहन दास महाराज रेवा बनखेड़ी, स्वामी ईशनानंद सरस्वती शंकर विवेकानंद सन्यास आश्रम, आचार्य शांति श्रेया, आचार्य पंडित सीताराम पांडे श्री हरि शरणम पिपरिया, पंडित अखिलेश रामायणी अंतर्राष्ट्रीय मानस वक्ता, रघुनाथ दास रामायणी आदि हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम के तहत दरबार में शाम 7 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा।