विस्थापित ग्राम नया खामदा भाग-04 के हितग्राहियों को मिली पुनर्वास भूमि, अतिक्रमण हटाकर दिलाया गया कब्जा

सोहागपुर । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी अभ्यारण्य से विस्थापित ग्राम नया खामदा भाग-04 के ग्रामीणों को आखिरकार उनके पुनर्वास हेतु स्वीकृत भूमि पर कब्जा दिला दिया गया। आज वन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में आर.एफ. 193 के अंतर्गत स्वीकृत 66 हेक्टेयर भूमि में से अतिक्रमित 17 हेक्टेयर रकबे को खाली कराकर हितग्राहियों को भूमि का वास्तविक अधिकार प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 18 फरवरी 2022 को जारी आदेश के तहत 66 हेक्टेयर वन भूमि को पुनर्वास हेतु स्वीकृत किया गया था, जिसे 6 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश शासन द्वारा राजस्व भूमि घोषित किया गया था। लेकिन इस भूमि के एक भाग पर ग्राम खकरापुरा एवं डांगपुरा के कुछ ग्रामीणों द्वारा वर्ष 2022 से अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था, जिससे पुनर्वास प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी।

आज एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी के नेतृत्व में, वन, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाया, CPT खुदाई कराकर तत्काल फेंसिंग कराई और विस्थापित ग्रामीणों को कब्जा सौंपा।
इस कार्यवाही में सहायक संचालक एवं विस्थापन अधिकारी श्री अंकित जामोद, संयुक्त वनमंडलाधिकारी (सा.) सोहागपुर श्रीमती रचना शर्मा, एसडीओपी सोहागपुर श्री संजू चौहान, तहसीलदार माखननगर श्री अनिल पटैल सहित कई विभागीय अधिकारी और फील्ड स्टाफ मौजूद रहे।

प्रशासन की इस त्वरित एवं समन्वित कार्यवाही से विस्थापित ग्रामीणों में संतोष की झलक देखी गई है।