| | |

बोरी रेंजर नवल सिंह चौहान हुए सेवानिवृत बारहसिंघाओं के संरक्षण और वन ग्रामों के विस्थापन में रही अहम भूमिका

बोरी रेंजर नवल सिंह चौहान हुए सेवानिवृत
बारासिंघा के संरक्षण और वन ग्रामों के विस्थापन में  रही अहम भूमिका भूमिका सोहागपुर में भी रहे पदस्थ

सोहागपुर। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी  में पदस्थ  रेंजर नवल सिंह चौहान 40 वर्षों की सेवा के उपरांत गत दिवस सेवा निवृत्त हुए श्री चौहान सुहागपुर में भी डिप्टी रेंजर के बतौर पदस्थ रहे हैं सेवानिवृत्ति के पश्चात स्टाफ ने उन्हें वाहन रैली निकालकर उन्हें विदा किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णा मूर्ति सहित उपसंचालक संदीप फेलोज सहायक संचालक बुरी विनोद वर्मा सेवानिवृत्ति उपसंचालक ए .के मिश्रा उपस्थित थे सहायक संचालक पिपरिया आशीष खोबरागड़े सहायक संचालक पचमढ़ी राजीव श्रीवास्तव सोहागपुर के पूर्व सहायक संचालक संदेश महेश्वरी वर्तमान सहायक संचालक अंकित जामोद सोहागपुर बागरा बफर और मढई के रेंजर विजय बारस्कर सेवानिवृत्ति एसडीओ मधुकर चतुर्वेदी आर. के .चोरे आर बी पाठक आदि उपस्थित थे
श्री चौहान ने कान्हा से ले गए बारासिंघा के संरक्षण आदि के अलावा वन ग्रामों के विस्थापन में कुशलता और दक्षता पूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन किया
यह बात विदाई समारोह में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारी साथियों ने उद्धत की

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *