विश्व वन्य प्राणी दिवस पर विशेष पर्यटकों का मन मोह लेते हैं मढई में स्वच्छंद घूमते वन्य प्राणी
विश्व वन्य प्राणी दिवस पर पर्यटकों ने मढ़ई में देखें
दुर्लभ बाघ, बायसन, सहित हिरण चीतल सांभर और नैयनाभिराम दृश्यावलीयो सहित प्रवासी विपक्षियों का समृद्ध संसार ।
********
विश्व वन्य प्राणी दिवस के अवसर पर मढई में आगंतुक पर्यटकों ने बाघ बाईसन जैसे दुर्लभ वन प्राणियों के अलावा भालू हिरण चीतल सांभर आदि वन्य प्राणियों को बहुत नजदीक से निहारा ।
रविवार होने की वजह से बड़ी संख्या में जिले और जिले के बाहर से आए पर्यटकों ने जी भर कर नौकायन का लुफ्त उठाया और नदी किनारे वन्य प्राणियों की गतिविधियां भी उन्हें दिखलाई पड़ी ।
मढई के रेंजर विजय बारस्कर ने बतलाया कि बाघ के अलावा तेंदुओं की संख्या में भी यहां इजाफा हुआ है
बेहतर जल संरचनाओं के चलते हिरण, चीतल, सांभर जैसे शाकाहारी वन्य प्राणी भी किल्लोल करते हुए पर्यटकों का मन मोह लेते हैं ।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढई क्षेत्र के सहायक संचालक अंकित जामोद के मुताबिक बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटकों का यहां आगमन हो रहा है प्रवासी पक्षियों ने भी पर्यटकों पर अपना जादू चला रखा है ।
यहां की नैयनाभिराम दृश्यावलियां और प्रवासी पक्षियों का जमघट पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करता है
उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व विश्व का सबसे बड़ा बायोस्फियर रिज़र्व है ।