विधायक विजय पाल सिंह द्वारा निर्माणाधीन सी.एम.राइज स्कूल का निरीक्षण लिफ्ट लगेगी बनेंगे दो रैंप
सोहागपुर
क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने रविवार को 42 करोड़ की लागत से बन रहे सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। विधायक ने ठेकेदार से स्कूल निर्माण की प्रगति जानी। विधायक ने फिर एक बार नक्शे का अवलोकन किया। ठेकेदार ने कहा इस स्कूल भवन मैं लिफ्ट भी लगाई जाएगी तथा दो रैंप बनाए जाएंगे। एक रैंप इतना बड़ा होगा कि गाड़ी को फर्स्ट , सेकंड फ्लोर तक ले जाया जा सके। विधायक विजयपाल सिंह ने ठेकेदार को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक के साथ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, राजेश शुक्ला ,विजय छाबड़िया ,अश्विनी सरोज ,अभिनव पालीवाल, शंकरलाल मालवीय, नीरज यादव, पार्षद रविशंकर उइके, महबूब खान आदि मौजूद थे। इसी के साथ विधायक ने राजमार्ग क्रमांक 22 पर कायाकल्प निधि से हो रहे कार्य का अवलोकन किया तथा ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूर्ण करने को कहा।