विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने मढई के पास किया पौधारोपण कहा जन्म आदि अवसरों पर पौधरोपण का चलन बढ़ाया जाना चाहिए । क्योंकि एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है
सोहागपुर ।” एक वृक्ष मां के नाम” कार्यक्रम के दायरे अब सार्वजनिक Aya क्षेत्रों से बढ़कर निजी स्तर पर भी जा पहुंचे हैं गत दिवस विधायक विजय पाल सिंह राजपूत ने मढ़ई में आयोजित एक भंडारे में पहुंच कर भाजपा नेता विजय छावड़िया (नन्नू भैया) के यहां एक पौधा स्मृति स्वरूप रोपा और कहा कि इस तरह मधुर स्मृतियों को ना सिर्फ स्थायित्व दिया जा सकता है बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकता है
जन्मदिन आदि अवसरों पर भी पौधा लगाने की परंपरा को डालकर हम भावी पीढ़ी के लिए उपयुक्त वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। वैसे भी शास्त्रों के मुताबिक एक वृक्ष का महत्व दस पुत्रों के समान बताया गया है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा बावड़ी वाले मंदिर के महंत हरकिशन दास महाराज भाजपा नेता राजेश शुक्ला विधायक प्रतिनिधि अश्विनी सरोज नीलेश खंडेलवाल तथा छाबड़िया परिवार के सदस्य शामिल थे।