| | | | |

वन विभाग ने प्रतियोगिता के विजेता स्कूली बच्चों को किया पुरुस्कृत

जनपद,और नगर पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में वन विभाग ने प्रतियोगिता के विजेता स्कूली बच्चों को किया पुरुस्कृत

सोहागपुर…

सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र मढ़ई के बागरा बफर में विगत एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया हैं। जिसके  अंतर्गत वनविभाग ने वनांचल के स्कूलों में निबंध , चित्र कला, वन्य प्राणियों पर लेख आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वनांचल के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने भाग लिया। सोमवार को वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया ।                                                 सोहागपुर के बागरा बफर कार्यालय में आयोजित पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, नगर परिषद् अध्यक्ष लता यशवन्त पटेल, एसडीओ अंकित जामोद, रेंजर विजय वारस्कर  यशवंत पटेल, शिक्षक रतन सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन वनपाल अनिल मालवीय ने किया। उधर वनपाल नरपत सिंह अलावा ने जानकारी देते हुए बताया कि वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत कामती रंगपुर के स्कूल में में भी प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं जिसमें शाला के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया हैं।

           इन छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत जिन छात्र छात्राओं ने चित्रकला और निबंध में प्रथम एवम द्वतीय स्थान प्राप्त किया हैं उनमें शाला बागरा तबा की कु हंसिका मेहरा, कु नेहा केवट शाला खरपबाड से विवेक , कु संध्या उइके शाला सियारखेड़ा से कु सलोनी शाला गोहनादेहमाल से कु विंध्या, कु पलक शाला बागरा तबा से नेहा केवट, कु खुशबू पाल शाला खरपाबड़ से कु प्रतीक्षा, कु शिवानी भल्लावी, शाला  कामती रंगपुर से कु कविता सराठिया, कु कीमती उईके, शाला गोहनादेहमाल से कु सानिया , कु पलक शामिल हैं।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *