| | |

वनों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिएबाघबेहदज़रूरी                       अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर रैली निकाली  वृक्षारोपण किया                                            शिक्षण संस्थाओं और बच्चों के बीच पहुंचे वनाधिकारी ।

सोहागपुर। गत दिवस को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर  वन परिक्षेत्र कामती  के गाइड, वाहन चालकों की रैली निकली गई।
इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कामती के सहायक संचालक अंकित जामोद ने कहा कि जंगल और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इनके बिना प्रकृति की सुरक्षा और संरक्षण की कल्पना भी नहीं की जा सकती
वर्तमान पीढ़ी को इसके महत्व को समझना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को बचपन से ही प्रशिक्षित करना चाहिए       

इस अवसर पर कामती रंगपुर ग्राम मे स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए मढई के  नवागत वन परिक्षेत्राधिकारी प्रेम नारायण सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मौके पर  विभिन्न किस्मों के 51 पौधों का रोपण भी  सुरक्षा की पूरी व्यवस्थाओं के साथ किया गया।


स्कूली बच्चो को  सेवन हिल्स आफ़ सतपुड़ा  नामक उत्प्रेरक भी फिल्म दिखाई गई।
स्कूली बच्चो की  जागरूकता रैली निकली गई।  तत्पश्चात  निबंध और चित्रकला मे प्रथम द्वितीय और तृतीय आये
स्कूली बच्चो को  पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया मढ़ई रेंजर श्री ठाकुर ने आगे बताया कि इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक अंकित जामोद बागरा बफर के रेंजर विजय बारस्कर सहित कामती उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *