| |

रेल समस्याओं और सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा श्रीधाम एक्सप्रेस नियमित की जाए

    सोहागपुर में नागरिक संघर्ष समिति  ने रेल समस्याओं और जन सुविधाओं को लेकर दिया ज्ञापन
प्लेटफार्म ऊंचा करने के अलावा श्रीधाम एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग
                             *******

ज्ञापन सौंपते नागरिक संघर्ष समिति

सोहागपुर । रेलवे स्टेशन पर श्रीधाम एक्सप्रेस 12191/ 12192 का नियमित रूप से स्टॉपेज प्रदान करने के लिए रेल मंत्री,जीएम,डीआरएम के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।
समिति के अधिवक्ता शिव कुमार पटेल ने बताया कि 6 सितंबर के बाद का श्रीधाम एक्सप्रेस में आरक्षण नहीं मिल रहा है ,रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म क्रमांक 2 बहुत नीचा है जिसके कारण वृद्ध ,महिलाओं व बच्चों को ट्रेन में चढ़ने उतरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अनेकों बार यात्री दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं,प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड ना होने के कारण यात्रियों को कोच डूंडने में परेशानी होती हे,दौड़ना पड़ता है। बोर्ड के अभाव में यात्रियों को पिपरिया ,इटारसी से यात्रा करने के लिए बाध्य होना पड़ता हैं।
स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए वेटिंगरूम, शौचालय,वाटर कूलर जैसी सुविधाओं की मांग के साथ ही रेलवे के संपार गेट से 50 गांवों व नगर के दो वार्डो के लोगों का आना जाना होता है।ओवरब्रिज/अंडर ब्रिज के निर्माण की मांग भी की गई हे।

गाड़ी क्रमांक 22187/22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12061/12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की हे।

पटेल ने कहा सोहागपुर में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल मड़ई 20 km की दूरी पर हे इसके लिए रेल विभाग द्वारा प्लेटफार्म पर बोर्ड या पत्थर लगाया जाना चाहिए,जिसमे “पर्यटन स्थल मड़ई के लिए यहां पर उतरिए” लिखा हो।लगाया जाए।
ज्ञापन में प्रमुखरूप से अधिवक्तागण शिव कुमार पटेल,शिरीष तिवारी,महेश पचौरी,संजय तिवारी,नाजनीन खान, सतीश नामदेव,रामेश्वर कहार,कपिल शर्मा,चंद्रभान सिंह राजपूत,संदीप रघुवंशी, पत्रकार हीरा गोलानी,बजरंग दल जिला संयोजक विशाल सिंह राठौड़,रूपेश रघुवंशी,संजय रघुवंशी,धनसिंह धानक उपस्थित रहे।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *