राजेश दुबे नहीं रहे जिझौतिया कड़ा मानिकपुरी ब्राह्मण समाज ने दी श्रद्धांजलि
******
सोहागपुर । जब तक बना तब तक सबके अच्छे बुरे में सदैव खड़े रहने वाले , हमउम्र सहित अपने से कम एवं अधिक उम्र के लोगों के बीच बैठकर हंसी ठिठोली करने वाले , सदैव मृदुभाषी रहे *राजेश दुबे निवासी मातापुरा का आज भोपाल के एम्स अस्पताल में निधन हो गया वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे
श्री दुबे ने पत्रकारिता भी की तथा कुछ समय तक वकालत भी वे सभी के रंजो गम और खुशी में
एक जिम्मेदारी के साथ शामिल होते रहे यही वजह है कि आज मोहल्ले और समाज में उनका नहीं रहना लोगों को कचोट रहा है
2 दिन पूर्व ही भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में उनकी बहन सुश्री सारिका दुबे एवं बेटे ऋतुराज दुबे के द्वारा भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उनका *निधन* हो गया।
सोहागपुर मे स्नेहीजन *चुन्टा* (भैया , चाचा , मामा इत्यादि) उद्बोधनो से संबोधित किया करते थे
उनका निधन परिजनों एवं रिश्तेदारों सहित समाज एवं आम जनों के लिए अपूर्णीय क्षति है। कड़ा माणिकपुरी जिझौतिया ब्राह्मण समाज ने उनके निधन पर गहन शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
समाज के अध्यक्ष पंडित इंद्र कुमार दीवान ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनका निधन समाज की अपूरणीय क्षति है सामाजिक कार्यक्रमों और क्रियाकलापों में हमेशा उनका योगदान और मार्गदर्शक रहता था