| |

गृह नगर पिपरिया में हुआ पत्रकार प्रशांत दुबे का अंतिम संस्कार विधायक सहित एसपी कलेक्टर ने की अंतिम यात्रा में शिरकत

पिपरिया में हुआ प्रशांत दुबे का अंतिम संस्कार
            अंतिम यात्रा में उमड़े लोग
संचालक और आयुक्त जनसंपर्क सहित पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर और आलोक दुष्यंत त्यागी ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

सोहागपुर । नर्मदांचल पत्रकार संघ नर्मदापुरम के अध्यक्ष, सहारा न्यूज़ चैनल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के ब्यूरो एवं दैनिक हरिभूमि भोपाल के ब्यूरो श्री प्रशांत दुबे का अकस्मात हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया है उन्हे अमृत अस्पताल नर्मदा पुरम में चिकित्सकों के सारे प्रयास के बावजूद नहीं बचाया जा सका डॉ आनंद मोहन तिवारी ने  उन्हें मृत घोषित कर दिया अस्पताल में भर्ती की खबर मिलते ही मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा एवं नर्मदापुरम के अधिकांश पत्रकार अमृत अस्पताल पहुंच गए थे बाद में दुखद सूचना मिलने पर जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं जनसंपर्क अधिकारी रोमित उइके भी पहुचे।         श्री प्रशांत दुबे  कुशल वक्ता और श्रेष्ठ पत्रकार   थे   उनकी जिले में प्रतिष्ठा थी उनके निधन से नर्मदा पुरम ने एक श्रेष्ठ पत्रकार को खो दिया नर्मदा पुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे सचिव शिव भारद्वाज सोहागपुर के वरिष्ठ पत्रकार नीलम तिवारी हीरालाल गोलानी राजेश शुक्ला तथा युवा पत्रकार अमित बिल्लोरे महबूब अली पाशा अरविंद चौरसिया पवन सिंह चौहान सतीश चौरसिया श्वेतल दुबे देवेंद्र कुशवाहा मुकेश अवस्थी रितेश साहू जगदीश पटेल बाबई महेंद्र सिंघई राकेश नायक नितेश मिश्रा शोभापुर आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
आज 18 सितंबर को श्री प्रशांत दुबे का अंतिम संस्कार पिपरिया के इतवारा बाजार के विश्राम घाट पर कर दिया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके स्नेही शुभचिंतक नाते रिश्तेदार मौजूद थे पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी जिले के कलेक्टर नीरज सिंह एसपी डॉक्टर गुरु करण सिंह और पिपरिया के तमाम राजनीतिक सामाजिक संगठन के लोग इस मौके पर उपस्थित थे कलेक्टर नीरज सिंहतथा एसपी डॉक्टर गुरु करण सिंह श्री दुबे के निवास पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की

श्री दुबे के बड़े भाई संजीव दुबे सोहागपुर में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ है इसलिए शिक्षक जगत से भी बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे । जिला कलेक्टर नीरज सिंह जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह जिला जनसंपर्क अधिकारी रोमित उइके सहित जिले भर के पत्रकारों स्नेही जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह आयुक्त जनसंपर्क राघवेंद्र सिंह ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए

               पद्मश्री विजय श्रीधर और
आलोक दुष्यंत त्यागी ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित
प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर
और कवि दुष्यंत कुमार त्यागी के पुत्र आलोक त्यागी ने श्री दुबे को श्रद्धा सुमन अर्पित किए श्रीधर जी ने कहा कि संभावनाओं से परिपूर्ण और ऊर्जावान पत्रकार थे प्रशांत दुबे उनसे अभी काफी उम्मीदें थी उन्होंने इस महान संकट दुख की घड़ी में परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है
आलोक त्यागी जी ने सन 18 में होशंगाबाद सर्किट हाउस में हुई उनसे पहली मुलाकात की यादें साझा करते हुए कहा कि विश्वास नहीं होता कि पहचानता में इतनी जल्दी छोड़ कर चले जाएंगे उनमें अपूर्व संभावनाएं थी वे बहुत आगे जाते । News24 के उप संपादक अभिलाष मिश्रा ने श्री दुबे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए
क्योंकि बहुत कम समय में उन्होंने बहुत बड़ा स्थान अपने लिए बना लिया था पत्रकारिता और पत्रकारों के लिए समर्पित  व्यक्तित्व था उनका

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *