| |

14 करोड़ की लागत से होगा रेवा बनखेड़ी रोड का काम लाडली बहना योजना सीएम के दिमाग की उपज सांसद राव उदय प्रताप सिंह

लाडली बहना योजना सीएम के दिमाग की उपज : सांसद राव उदय प्रताप सिंह

14 करोड़ से होगा रेवाबनखेड़ी रोड का काम

विकास यात्रा का हुआ गांव-गांव स्वागत

सोहागपुर
किसी ने कल्पना नहीं की होगी कोई ऐसी योजना भी बन सकती है ।जिससे सास बहू एक साथ सशक्त होगी। मगर भला हो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जो लाडली बहना योजना बनाई । लाडली बहना योजना सीएम के दिमाग की उपज है। धन्यवाद मुख्यमंत्री शिवराज जी। उक्त बात सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को विकास यात्रा के दौरान नागरिकों के बीच कही। उधर विधायक विजयपाल सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा रेवाबनखेड़ी रोड का काम 14 करोड़ की लागत से जल्द होगा।

अब गुजरखेड़ी तक गड्ढों से निजात मिल जाएगी। गौरतलब है शुक्रवार को सांसद एवं विधायक के नेतृत्व में विकास यात्रा ग्राम नगतरा ,गूजरखेरी , रानीगुहान, धपाड़ा, रेवा बनखेड़ी पहुंची थी। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने लाखों के निर्माण कार्यों सीसी रोड बाउंड्री वाल निर्माण पेयजल योजना आदि का भूमि पूजन किया।

विकास यात्रा में मनोहर बेंकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, अंजनी पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल,श्रीमति लता यशवंत पटेल अध्यक्ष नगर परिषद, आकाश रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी ललित पटेल राघवेन्द्र पटेल , कृष्णा पालीवाल, नितिन सूर्यवंशी,यजुर्वेंद्र पटेल,भूरा पटेल सरपंच, रुकमनी पटेल जप सदस्य, दीनदयाल पटेल, रामकिशन पटेल, कन्नूलाल पटेल, रूषतम पटेल, राकेश पालीवाल, के साथ एसडीएम अखिल राठौर तहसीलदार अलका एक्का श्रीराम सोनी बृजेश तिवारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *