राजा कीर्ति बहादुर शाह देव स्मृति राज्य स्तरीय इनामी भजन प्रतियोगिता कल शोभापुर रामलीला मैदान में पहला इनाम 51000
सोहागपुर। कल बुधवार को शोभापुर के राजा कीर्ति बहादुर शाह जूदेव की स्मृति में राज्य स्तरीय इनामी भजन प्रतियोगिता शोभापुर के रामलीला मैदान में आयोजित की गई है
इस प्रतियोगिता पहला इनाम 51 हजार रुपए, दूसरा 31 हजार रुपए, तीसरा 21 हजार रुपए, चौथा 15 हजार, पांचवां 11 हजार, छटवां 7 हजार और सातवां इनाम 5 हजार दिया जाएगा।
इसमें प्रदेश की भजन मंडलियों का आमंत्रित किया है। तीन सर्वश्रेष्ठ ढोलक मास्टर को भी पुरस्कार दिया जाएगा।