महिला शक्ति पार्क प्रबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा “कृष्णमूर्ति” अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की महिला कर्मचारी हुई सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टाइगर रिजर्व की महिला फॉरेस्ट गार्ड, महिला गाइड, महिला जिप्सी चालकों, को फील्ड डायरेक्टर कृष्णमूर्ति ने किया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गत दिवस सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढई रेंज और बागरा बफर में वन्य प्राणी संरक्षण में लगी महिलाओं को फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने सम्मानित किया
महिला गाइड महिला जिप्सी चालक और महिला फॉरेस्ट गार्ड को मिठाई आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर सहायक संचालक अंकित जामोद और वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय बारस्कर और डिप्टी डेंजर लाखन सिंह पटेल स्टाफ व पर्यटक भी उपस्थित रहे
पर्यटन के लिए आई महिला पर्यटकों को भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने फूल गुलदस्ता आदि देकर सम्मानित किया इस अवसर पर फील्ड डायरेक्टर कृष्णमूर्ति ने कहा कि जंगल में वन ,वन संपदा एवं वन्य जीवों के संरक्षण का चुनौती पूर्ण कार्य करने में महिलाओं का उल्लेखनीय योगदान रहता है ।
वर्तमान समय में महिलाएं पार्क प्रबंधन का भी अहम हिस्सा है और वैसे भी नारी शक्ति का सम्मान सृष्टि के प्रारंभ से ही होता चला आ रहा है ।