| | |

मनरेगा में बड़ा घोटाला: खेत तालाब की राशि हड़पी

सोहागपुर। जनपद पंचायत सोहागपुर में मनरेगा के तहत बड़े भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत निभौरा में पंचायत सचिव रुक्मणी उईके और रोजगार सहायक राकेश नायक पर आरोप है कि उन्होंने खेत तालाब योजना के तहत बिना निर्माण कार्य किए ही ₹1,30,000 की राशि निकालकर हड़प ली।

पीड़ित हितग्राही सुनील नागवंशी ने जिला पंचायत सीईओ को सौ रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि खसरा नंबर 194/1 पर तालाब निर्माण के नाम पर यह गड़बड़ी की गई।

जनपद में भ्रष्टाचार की पोल खुली

यह मामला उजागर होने के बाद जनपद की पूरी कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। सूत्रों के अनुसार, जनपद क्षेत्र में मनरेगा के अधिकांश कार्य केवल कागजों पर ही दर्शाए जाते हैं, और राशि की बंदरबांट कर ली जाती है।

अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस घोटाले पर क्या कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।

साझा करें

Similar Posts