मढई में सूर्य नमस्कार के साथ अनुभूति कार्यक्रम संपन्न एस.टी.आर के संचालक उपसंचालक ने दिया मार्गदर्शन
500 बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया
वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण को लेकर अधिकारियों ने साझा किऐ अनुभव दिया मार्गदर्शन ।
*****
सोहागपुर । हाल ही में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थली सोहागपुर स्थित मढई में लगभग 500 स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा जनप्रतिनिधियों एवं वन अधिकारियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार और अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।
जिसमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति एवं उपसंचालक संदीप फेलोज भी विशेष रूप से उपस्थित थे । जिन्होंने वन एवं वन्य प्राणियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी और छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण सहित वन तथा वन्य प्राणी संरक्षण के लिए आधिकाधिक वृक्षारोपण करने को उत्प्रेरित किया ।
जन चेतना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित अनुभूति कार्यक्रम के सिलसिले में जानकारी देते हुऐ बताया गया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ में रखा गया था
कार्यक्रम में सहायक संचालक मढई अंकित जामोद अनुदेशक वन विद्यालय पचमढ़ी राजीव श्रीवास्तव,
रेंजर मढई विजय बारस्कर रेंजर बोरी नवल सिंह चौहान , जय कुमार डेहरिया डिप्टी रेजर लखन सिंह पटेल चंद्रपाल धुर्वे नरेंद्र परते एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था
जनप्रतिनिधियों में टेकापार पंचायत की सरपंच पूजा अहिरवार सहित अन्य लोग भी शामिल थे ।