मढई में पहले ही दिन दिखे बाघ जल विहार और ट्रैकिंग भी शुरू हिरण सांभर चीतल ने मनमोहा
सोहागपुर । विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढई में आज सुबह से पर्यटकों का जमावड़ा लग चुका था सुबह की सफारी में पर्यटकों को दो बाघों के अलग-अलग स्थानो पर दीदार भी हुए
यह जानकारी देते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि यह खुशी की बात है कि पर्यटकों को पहले ही दिन बाघों के दीदार भी हो गए जिससे पर्यटकों में हर्ष व्याप्त था ।
उल्लेखनीय है कि अमूमन बाघों का दिखना किस्मत के ऊपर निर्भर करता है ।
मढई के नवआगत सहायक संचालक एसडीओ अंकित जामोद पर्यटक जिप्सियों को झंडी दिखाकर जंगल भ्रमण के लिए रवाना किया उन्होंने बताया कि सुबह की सफारी में 20 से ज्यादा जिप्सियो में 120 से ज्यादा पर्यटको ने जंगल भ्रमण किया श्री जामोद के मुताबिक लगदा, केरिया ,और चूरना राउंड आज से शुरू किए गए हैं ।
इसके अलावा “जल पर्यटन” के लिए तीन अतिरिक्त नावों की प्राप्ति भी प्रबंधन को हुई है साथ ही उन्होंने “कैनोइंग” शुरू होने की जानकारी भी दी उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर के दायरे में पैदल ट्रैकिंग भी शुरू कर दी गई है ।
कुल मिलाकर दुर्लभ वन्य प्राणियों के दर्शन के साथ पर्यटकों का पहला दिन विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली मढई में खुश गवार गुजरा बाघों के अलावा
हिरण, चीतल ,सांभर ,और एशिया के दुर्लभ बायसन के भी दीदार पर्यटकों को हुऐ प्रवासी पक्षियों के कलरव और दर्शनों ने भी नजारों को मनोहरी बना दिया था
सुबह सवेरे सहायक संचालक एसडीओ अंकित जामोद सहित वन परिक्षेत्र अधिकारी सूर्य सिंह कालबेलिया तथा बागरा बफर जोन के रेंजर विजय बारस्कर ने भी पुष्पगुच्छ देकर पर्यटकों का स्वागत किया ।
इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के बाहर से महाराष्ट्र कर्नाटक गुजरात आदि अन्य प्रदेशों से यहां पर्यटकों का आगमन हुआ ।