| | |

सामाजिक संबंधों को भी बखूबी निभाते थे मनीष शंकर  शर्मा अपने भाई के साले की शादी में आए थे सोहागपुर

सोहागपुर। हाल ही में दिवंगत हुए स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा का सोहागपुर से भी गहरा नाता है खासी व्यवस्तता होने के बाद भी सामाजिक सरोकारों को भी वे काफी तरजीह देते थे पिछले ही महीनों वे अपने छोटे भाई वैभव शर्मा के ससुराल में आयोजित वैवाहिक समारोह में शिरकत करने आए थे । और अच्छा खासा समय उन्होंने यहां गुजारा कोई दो तीन घंटे वे अपने भाई के साले शशांक पालीवाल की शादी में रुके

और समाजिक लोगों से खुलकर मिले जिसकी आज स्वाभाविक रूप से से चर्चा भी हो रही है । उनके  तीनों चाचा पंडित भवानी शंकर शर्मा पंडित गिरजा शंकर शर्मा और विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा भी इस अवसर पर यहां मोजूद थे।

उसे दरमियां यहां के जन प्रतिनिधियों और गण मान्य नागरिकों ने भी उनसे बाद मुलाकात की जिसकी उनके दिवंगत होने के बाद आज स्वाभाविक रुप से चर्चा हो रही है

साझा करें

Similar Posts