बीएससी दुर्गोत्सव समिति पांडाल में कवि सम्मेलन आज शाम 8 बजे से
सोहागपुर।
बीएससी दुर्गोत्सव समिति सोहागपुर आज रात्रि में पांडाल में कवि सम्मेलन आयोजन करेगी। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक कवि पत्रकार अमित बिल्लौरे ने बताया कि पिछले 39 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा समिति की ओर से मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थापित की जा रही है। इस वर्ष नवरात्र एवं शरद पूर्णिमा पर समिति की ओर से कवि सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें वरिष्ठ बुंदेली गीतकार पं. राजेंद्र सहारिया सहित कवियत्री प्रियंका मिश्रा विजय राघवगढ़ कवि हरीश पांडे पिपरिया, कवि दीपक साहू सरस खेड़ली बाज़ार बैतूल, कवि सौरभ यादव सूर्य नर्मदापुरम, कवि प्रबुद्ध दुबे सोहागपुर एवं कवि सौरभ सोनी सोहागपुर काव्य पाठ करेंगे।
आयोजन रात्रि आठ बजे प्रारंभ होगा। बीएससी समिति यह आयोजन अंजनी नंदन ट्रेवल्स एंड मल्टी सर्विसेस के सहयोग से कर रही है। समिति ने साहित्य प्रेमियों से आयोजन में उपस्थिति की अपील की है।