बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख बने श्रीकांत पटेल

सोहागपुर । बजरंग दल के कर्मठ कार्यकर्ता एवं विभाग संयोजक श्रीकांत पटेल को संगठन में नई जिम्मेदारी दी गई है उन्हें विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत का प्रांत सुरक्षा प्रमुख का दायित्व प्रदान किया गया है।
उनके इस नए दायित्व की घोषणा विश्व हिंदू परिषद की गुना में आयोजित दो दिवसीय प्रांत बैठक में प्रांत मंत्री राजेश जैन ने की है।
उक्त बैठक में अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेंद्र पंवार, प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह चौहान, प्रांत मंत्री राजेश जैन, क्षेत्रीय संयोजक विश्ववर्धन भट्ट भी मौजूद थे।
घोषणा के उपरांत श्रीकांत के नगर आगमन पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शिव कुमार पटेल रूपेश रघुवंशी आशीष पुरोहित, नीरज रघुवंशी, सीताराम रघुवंशी, रोहित मालवीय आदि मौजूद रहे।