प्रियंका गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से दूना हुआ यात्रियों का उत्साह परिवर्तन का सबब बनेगी यात्रा
प्रियंका गांधी के आगमन को शक्ति का आगमन मानते हैं भारत जोड़ो यात्री उनमें देखते हैं इंदिरा जी की छवि
प्रियंका के आगमन से यात्रियों उत्साह दूना हुआ
आज सुबह 6:00 बजे बोरगांव के रनवे होटल के पास से
प्रारंभ हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के साथ
कांग्रेस महामंत्री प्रियंका गांधी को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता और भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों का ऊंचा दूना हो गया ।
राहुल संग प्रियंका गांधी की जय जयकार के नारे लगने लगे कांग्रेस जनों का उत्साह चरम पर था ।
एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के अनुसार वस्तुतः यह प्रियंका नहीं शक्ति का आगमन हुआ है
इंदिरा जी को लोग दुर्गा का अवतार माना करते थे और हाव भाव तथा आचार व्यवहार से प्रियंका में छवि इंदिरा जी की परीलक्षित होती है । खूद अटल बिहारी वाजपेई जी ने इंदिरा जी को दुर्गा की संज्ञा दी थी ।
बहरहाल प्रियंका गांधी भारत जोड़ो यात्रा में अगले तीन-चार दिन रहने वाली हैं और इन तीन चार दिनों में यात्रा में एक नया जोश देखने को मिलेगा ।
यात्रा की संभागीय प्रभारी होशंगाबाद की पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा के अनुसार राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता तो छोड़ें आम जनता भी स्वस्फूर्त रुप से जुड़ती चली जा रही है ।
भारत यात्रा में जुड़ने वाला जन समुद्र असामान्य है और यही भाजपा की परेशानी का सबब भी बन चुका है ।
यात्रा में आम जनों की लातादाद भागीदारी ने राहुल गांधी को लेकर भाजपाइयों द्वारा किए जाने वाले तज्जो पर भी खुद ब खुद रोक लगा दी है ।
इनके गंभीर भाषणों के चलते पप्पू जैसे जुमले भी हवा हवाई हो चुके है ।
राहुल गांधी द्वारा सावरकर को लेकर महाराष्ट्र में दिया बयान उनका साहसिक उद्बोधन माना जा रहा है हकीकत को जिस तरह उन्होंने बयान किया इसे उनकी राजनीतिक साहस और परिपक्वता नमूना भी माना जा रहा है ।
बहरहाल मध्यप्रदेश में प्रवेश करते ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बुरहानपुर और महाराष्ट्र की सीमा पर जिस तरह स्वागत हुआ है उसका उल्लेख पहले ही दिन कुछ राहुल गांधी ने अद्भुत निरूपित करते हुए किया है इतना ही नहीं उन्होंने समन्वयक और संयोजक कि इस सिलसिले में प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई भी की है और उनसे ज्यादा मध्य प्रदेश की जनता का इस सिलसिले में तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है ।
आज सुबह 6:00 बजे बोरगांव से शुरू हुई है यात्रा 10 बजे दुल्हार फाटक पहुंची दोपहर 2 जननायक टंट्या भील को श्रद्धांजलि देने के पश्चात 2:30 एक आदिवासी जन सभा को भी संबोधित किया गया लगभग 3:00 बजे पंधाना की गुरुद्वारा साहिब में यात्रा के पहुंचने के बाद 3:30 यात्रा पुनः प्रारंभ होकर 6:30 बजे शाम को 6 गांव माखन पहुंची जहां पर यात्रा को विराम दिया गया यात्रा का विश्राम रोशीदा खेरदा में रात्रि को रहेगा ।
नीलम तिवारी