पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज होने पर जिला कांग्रेस ने दिया एसपी को ज्ञापन
सोहागपुर । पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज
पटेल, और पूर्व पार्षद मोहन कहार पर सोहागपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के खिलाफ जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडे के नेतृत्व मे होशंगाबाद जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में पूरे घटनाक्रम का विवरण देते हुए न्याय संगत कार्रवाई की अपेक्षा की है
कांग्रेस जनों द्वारा बतलाया गया कि पुष्पराज पटेल पेयजल समस्या को लेकर नागरिकों और महिलाओं के साथ नगर पंचायत के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे थे जलापूर्ति नहीं होने से हैरान परेशान वार्ड के नागरिकों और महिलाओं ने मटके फोड़ कर अपनी नाराजगी का इजहार भी किया क्योंकि जलापूर्ति की मांग अंबेडकर वार्ड वासी लंबे समय से करते आ रहे हैं फिर भी उनकी इस समस्या की ओर नगर पंचायत प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया परिणाम स्वरूप प्रदर्शन कर ज्ञापन तो अपने के अलावा कोई रास्ता नहीं था प्रदर्शन और नारेबाजी के अलावा किसी भी प्रकार कोई बढ़ता की कार्य में नहीं डाली गई है आंदोलन और प्रदर्शन जनता का अधिकार है
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व
विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष
शिवाकांत गुड्डन पांडे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष
कपिल फौजदार, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार
केलू उपाध्याय, पूर्व सोहागपुर नगरपालिका अध्यक्ष
संतोष मालवीय, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज
राठौर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू
चौधरी, इटारसी नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर
जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका अनोखी
जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका अनोखी राजोरिया, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय सैनी, केसला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमू कश्यप, सोहागपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, अशोक जैन, राजेश बबलू राठौर, गोल्डी चौधरी, नीरज चौधरी, विजेंद्र राजपूत सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।