| | |

पलकमती नदी में आई बाढ़ , निचली बस्तियों में भराया पानी , प्रशासन रहा मुस्तैद।                               तेज बारिश एवं डूब क्षेत्र में विद्युत डीपी होने से विद्युत सप्लाई रही बाधित ,लोग बूंद भर पानी को तरसे।

सोहागपुर।

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात समूचे क्षेत्र में हुई तेज बारिश से पलकमती नदी में बाढ़ आ गई जिससे मातापुरा एवं किलापुरा वार्ड सहित कुछ अन्य क्षेत्र की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद नजर आया।                                         एसडीएम बृजेंद्र रावत , तहसीलदार अलका एक्का , सीएमओ जीएस राजपूत उप यंत्री रामगोपाल चौबे सहित नगर परिषद की पूरी टीम जलमग्न क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नजर आई।    

                                                   .                   सीएमओ के मुताबिक मातापुरा स्कूल में बाढ़ प्रभावित लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी बनाई गई थी। लेकिन राहत शिविर संचालित करने की आवश्यकता नहीं पड़ी एवं कुछ घंटे बाद स्थिति सामान्य हो गई। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था के इंतजाम भी कर रखे थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने जलमग्न क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों से बातचीत की।

बारिश के मौसम में बूंद बूंद से तरसे लोग— बारिश के मौसम में एक तरफ लोग अपने आसपास एवं घर के सामने जल ही जल देख रहे थे तो वहीं घर में बूंद भर पानी के लिए भी तरस रहे थे। दरअसल मातापुरा वार्ड क्षेत्र एवं किलापुरा वार्ड क्षेत्र की निचली बस्तियों में विद्युत डीपी लगी हुई है। तेज बारिश एवं इन इलाकों में जल भराव के चलते विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति बाधित करनी पड़ी जो रविवार को दोपहर तक बाधित रही। जलमग्न क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी बिजली की सप्लाई पेड़ों की शाखाएं गिरने सहित विद्युत तार टूटने की वजह से बाधित रही। बिजली बंद होने के कारण नगर परिषद एवं नर्मदा जल की सप्लाई भी लोगों को प्राप्त नहीं हुई जिसके कारण लोगों के घर पीने के पानी सहित निस्तारी पानी की किल्लत भी देखने को मिली। कहीं-कहीं लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से टैंकर इत्यादि से पेयजल व्यवस्था बनाने की गुहार लगाई।

साझा करें

Similar Posts