विधायक कप – 2 फाइनल मे आरपीजीएस बनी चैंपियन, पाक़ीज़ा 11 59 रन से हारी अमन बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज। विधायक ने इनामी राशि में किया इजाफा

सोहागपुर पिछले एक पखवाड़े से लगातार चल रहे टेनिस बॉल एसपीएल विधायक कप 2 का फाइनल मुकाबला कल आरपीजीएस और पाकीजा 11 के मध्य रेलवे ग्राउंड पर खेला गया।आरपीजीएस ने 40 रन से पाकीजा 11 को 59 रन से हराकर यह टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का सेहरा तेज तर्रार खिलाड़ी अमन पवार के सिर बंधा आरपीजीएस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, आरपीजीएस टीम के कप्तान अमन ने धुआंधार क्रिकेट खेलते हुए पारी 19 बॉल पर 67 रन, बनाए हिमांशु के 31 औऱ विवेक की 7 बॉल पर विस्फोटक 37 रनों के चलते 12 ओवर में 201 का विशाल लक्ष्य पाकीजा 11 को दिया। वही पाकीजा 11 ने रनों के पीछा करते हुए बल्लेबाज श्यामल ड़े 67 रन बनाकर शानदार शुरुआत दी लेकिन आउट हो जाने के बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नही पाया और पूरी टीम 141 रन पर आउट हो गई। आरपीजीएस ने शानदार खेल दिखाते हुए यह मुकाबला 59 रन से मुकाबला जीता । कप्तान अमन ने 3 विकेट ,प्रीत ने 4 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट को विजयी टीम आरपीजीएस को 51000 रुपये व ट्राफी उपविजेता टीम पाकीजा 11 को 25000 रुपये व ट्राफी इनाम स्वरूप दी गयी।

मंच में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, विधायक विजयपाल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल, उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी तिलक वार्ड पार्षद शकुन सराठे, सीएमओ राकेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज ,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला अभय खंडेलवाल, विजय छावड़िया और समाजसेवी नारायण दास छाबड़िया सहित नगर पंचायत के समस्त पार्षद गण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, सरपंच, जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद थे

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने शुभकामनाएं देते हुए आयोजको को बधाई दी उन्होंने कहा हम सबके जीवन में खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे हमारा सबका शारीरिक आत्मिक मानसिक विकास होता है और जीवन जीने के लिए यह तीनों चीज बहुत आवश्यक है अगर सारे मानसिक आत्मिक विकास में हमारी एक भी चीज कम होती है तो हमारा जीवन अधूरा होता है कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हैं विधायक विजयपाल सिंह ने कहा जीत हार तो जिंदगी का हिस्सा है कोई जीतता है तो कोई हारता है जीतने वाला तो जीत कर रह जाता है मगर जो हारता है वो बहुत कुछ सीख जाता है इसलिए हमको जीत से भी विचलित नहीं होना चाहिए और हार कर व्यथित नहीं होना चाहिए जीवन में हार और जीत तो लगी रहती है। विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि ये शानदार टूर्नामेंट करवाकर हमारे नगर की प्रतिमाओं को उभारने करने का काम आशीष जी और उनकी पूरी टीम ने किया उसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं और हमारे सारे नौजवान बच्चे वहां पर निरंतर टूर्नामेंट खेलने आ रहे हैं यह एक उपलब्धि है यह टूर्नामेंट नई पहल का टूर्नामेंट था जिसने हमारे नगर की प्रतिमाओं को उभारने का काम किया है हमारे नगर में ऐसी प्रतिभाएं है यह खुशी की बात है जो आज सोहागपुर की धरती पर खेल रहे हैं हो सकता है कल भोपाल और दिल्ली की खेलने जाए। विधायक विजयपाल सिंह ने टूर्नामेंट को अभिनव बताते हुए कहा कि दोनों टीम शानदार खेली अपने भावुक संबोधन में उन्होंने कहा आपकी कृपा मुझ पर तो चार-चार बार हो गई है आप निरंतर मुझे आशीर्वाद देकर चार बार जिता चुके हैं और मैं भी जीवन भर आपक ऋणी हूं हमेशा कहता हूं जिऊंगा तो आपके लिए और मरना पड़े तो मैं आपके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा उन्होंने कहा हम विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम करते हैं मैं तो चाहता हूं कि हमेशा ऐसे टूर्नामेंट होते रहे ताकि प्रतिभाएं उभर कर ऊपर आए हमारे नगर में रंगारंग कार्यक्रम चलते ही रहना चाहिए हलचल बनी रहनी मै आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी आयोजन के लिए आर्थिक कमी कभी नही आने दूंगा आयोजन निरंतर करते रहे बच्चों को निरंतर जोड़ के रखें और उसमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि बच्चे निरंतर खेल आदि से जुड़े रहेंगे तो कम से कम बुरी आदतों से दूर रहेंगे। “अबकि बार 75 और 50 हजार”


विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने मंच से इनामों की राशि में इजाफा करते हुए कहा कि अबकी बार पहला इनाम 75000 रुपये औऱ दूसरा इनाम 50000 रुपये ईनाम होगा इससे खिलाड़ियो में खेलो के प्रति रूझान बढ़ेगा। अतिथियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले आरपीजीएस के कप्तान अमन पवार को मेंन ऑफ द मैच और मेन ऑफ द सीरीज,बेस्ट बॉलर नावेद,बेस्ट कैच अनिकेत ,बेस्ट बेस्टमैंन मोशन ,बेस्ट इमेजिंग प्लेयर नानू ,बेस्ट कीपर श्यामल ड़े ,बेस्ट दर्शक ताहिर, अंपायर शिवम दुबे,रविड़े,परिणयमालवीय,नितिन,सत्यम,अनूप मालवीय,स्कोरर प्रवेश ,नीरज, विशाल,मानश, बेस्ट कमण्टेटर पवन चौहान,पवन रघुवंशी,दीपक मंडल,रिजवान खान को शुभकामनाएं दी बड़ी संख्या में हजारों खेल प्रेमी दर्शको की मौजूदगी में यह फाइनल मैच खेला गया। रामप्रसाद वार्ड के पार्षद आशीष विश्वकर्मा इस प्रतियोगिता के आयोजक रहे आशीष ने दर्शकों और अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए अगले वर्ष और भव्य रूप से यह प्रतियोगिता आयोजित करानें का इरादा जताया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत
