नवागत सीएमओ राजपूत ने कार्यभार संभाला कर्मचारियों की ली बैठक दिए दिशा निर्देश
सोहागपुर।
नगर परिषद के सभी कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का पालन पूरी गंभीरता के साथ करें। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें उक्त बात नवागत सीएमओ जीएस राजपूत ने स्थानीय नगर परिषद के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में नप कर्मचारियों से कही।
दरअसल आचार संहिता लगने से पूर्व सीएमओ दीपक कुमार रानवे का पचौर नगर परिषद तबादला हो जाने के उपरांत नप सोहागपुर के सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार माखन नगर सीएमओ जीएस राजपूत को सौंपा गया है। कुछ वर्षों पूर्व भी श्री राजपूत सोहागपुर में सीएमओ रह चुके हैं।
उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल के दौरान राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए एक विशेष नवाचार करते हुए
वसूली एवं समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया था।
जिससे कर वसूली में तो कर्मचारियों को आसानी हुई ही थी साथ ही लोगों की मूलभूत समस्याओं का निवारण भी शिविरों के माध्यम से हुआ था।
वर्तमान में नगर परिषद की आर्थिक हालत ठीक नहीं है इस बात का प्रमाण विगत 6 माह से नगर परिषद कर्मचारियों के वेतन में हो रही दे रही है। वर्तमान माह में भी कुछ ही कर्मचारियों का वेतन हुआ है मस्टर्ड श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में विगत माहों से लगातार देरी हो रही है। सीएमओ श्री राजपूत ने बैठक में विशेष रूप से राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं वार्ड वसूली प्रभारियों को आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ-साथ टैक्स वसूली पर भी विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए हैं। दरअसल अब लोकसभा चुनाव के लिए लगी आदर्श आचार संहिता के कारण वसूली शिविरों का आयोजन नगर परिषद नहीं कर सकती है इसलिए कर्मचारियों को कर वसूली के निर्देश प्रदान किए गए हैं। बैठक में नप के सभी कर्मचारी ड्रेस कोड में दिखाई दिए। दरअसल कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य करने का नवाचार भी सीएमओ श्री राजपूत के पूर्व कार्यकाल के दौरान ही किया गया था। जिसका पालन अब कर्मचारियों द्वारा पुनः शुरू किया गया है। नगर में लचर पड़ी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित नगर के कुछ वार्डो की गलियों में लाइट बंद होने की शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन भी सीएमओ ने आम जनता को दिया है। बैठक में उपयंत्री राम गोपाल चौबे उप स्वच्छता निरीक्षक अमित परसाई एचएल परते राजस्व शाखा प्रभारी संजय परसाई प्रदीप दुबे दयाशंकर कुर्मी प्रबुद्ध दुबे ओमप्रकाश दुबे छोटेलाल मेहरा सरला सनकत रजनी ठाकुर संजीव दुबे श्यामल डे भूपेंद्र केवट सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।