देसी कट्टे और जिंदा कारतूस सहित सेमरी के ढाबे से युवक गिरफ्तार सोहागपुर पुलिस की कार्यवाही
सोहागपुर । जिला पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रख आग्नेयस्त्र रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई के चलते सोहागपुर थाने की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में तथा सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी सोहागपुर चंद्रकांत पटेल के नेतृत्व में
19 फरवरी 24 की दरमियानी रात बजरिए मुखबिर सेमरी स्थित किसान ढाबा में अवैध पिस्टल लिए बैठै अपराधी आरोपी कृष्णकांत उर्फ भीम पटेल पिता मलखान सिंह पटेल उम्र 21 साल निवासी झालौन थाना माखन नगर जिला नर्मदा पुरम को पकड़ा
जिसके कब्जे से देसी निर्मित पिस्टल और एक जिंदा राउंड कीमत ₹10000 जप्त किया गया
आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
आरोपी के खिलाफ सोहागपुर एवं माखन नगर थाने में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है।
इस आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाने वालों में कार्य प्रभारी प्रधानारक्षक मनोज कुमार सोनी 645 सुनील उमरिया 188/ आरक्षक 569 रोहित ठाकुर आरक्षक 737 रामकृष्ण राठौर/ आरक्षण 48 मोहनीस खान/ आरक्षक 658 गुरु प्रसाद पवार की मुख्य भूमिका रही
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
थाना सोहागपुर 294/ 323/ 506/34
थाना सोहागपुर 452/ 294 /323 506/34 /325 थाना माखन नगर 452/ 294/ 323/ 506/34/ 325
19 फरवरी 24 की दरमियानी रात बजरिए मुखबिर सेमरी स्थित किसान ढाबा में अवैध पिस्टल लिए बैठै अपराधी आरोपी कृष्णकांत उर्फ भीम पटेल पिता मलखान सिंह पटेल उम्र 21 साल निवासी झालौन थाना माखन नगर जिला नर्मदा पुरम को पकड़ा
जिसके कब्जे से देसी निर्मित पिस्टल और एक जिंदा राउंड कीमत ₹10000 जप्त किया गया
आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
आरोपी के खिलाफ सोहागपुर एवं माखन नगर थाने में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है।
इस आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाने वालों में कार्य प्रभारी प्रधानारक्षक मनोज कुमार सोनी 645 सुनील उमरिया 188/ आरक्षक 569 रोहित ठाकुर आरक्षक 737 रामकृष्ण राठौर/ आरक्षण 48 मोहनीस खान/ आरक्षक 658 गुरु प्रसाद पवार की मुख्य भूमिका रही
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
थाना सोहागपुर 294/ 323/ 506/34
थाना सोहागपुर 452/ 294 /323 506/34 /325 थाना माखन नगर 452/ 294/ 323/ 506/34/ 325