वैवाहिक कार्यक्रमों से पहले मतदान करने पहुंचे मतदाता जागरूकता अभियानों का हुआ असर कलेक्टर एसपी ने किया प्रोत्साहित
वैवाहिक कार्यक्रमों से पहले मतदान करने पहुंचे मतदाता सोहागपुर के 314 मतदान केदो पर हुआ 68.08% मतदान
सोहागपुर के 314 मतदान केदो पर हुआ 68.08% मतदान
सोहागपुर । देश में नई केंद्र सरकार बनाने के लिए वर्तमान लोकसभा चुनाव में मतदाता ने जागरूकता का परिचय दिया और मतदान केंद्र तक पहुंचे सुबह सवेरे मतदान में कुछ तेजी दिखलाई पड़ी जबकि धूप में मतदान का माहौल थोड़ा ठंडा रहा लेकिन शाम होते-होते मतदाता फिर से मतदान केदो पर बढ़ गए
कुल मिलाकर सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में 314 निर्वाचन केदो पर 68.08 प्रतिशत मतदान हुआ इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 44 हजार 545 है ।
2024 के इन लोकसभा चुनाव में सोहागपुर विधानसभा के मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया शासन के मतदाता जागरूकता अभियान का भी खासा असर दिखलाई पड़ा ।
सुबह सवेरे जिला कलेक्टर सोनिया मीणा और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह यहां के 15 _ 20 मतदान केदो पर पहुंच चुके थे सहायक निर्वाचन अधिकारी सोहागपुर एस.डी.एम बृजेंद्र रावत ने बतलाया कि नवल गांव गुंदरई के मतदान केंद्र पर वैवाहिक कार्यक्रमों को शुरू करने से पूर्व दूल्हा राजकुमार अहिरवार मतदान करने पहुंचा तो उसे देखकर जिला पुलिस अधीक्षक कलेक्टर भी खुश हुए और उन्होंने ऐसे जागरूक मतदाता के साथ फोटो खिंचवाकर उसकी सराहना करते हुए उत्साहवर्धन भी किया उन्होंने बताया कि सुबह 6 से मतदाता लाइन लगाकर खड़े हो चुके थे आदिवासी ग्रामीण अंचलों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा आदिवासी ग्राम कामती में मतदान प्रतिशत 95 रहा ।
सोहागपुर विधानसभा की निर्वाचन शाखा से अमित मिश्रा संदीप कुशवाह विपिन गिल ने बताया कि सुबह 9:00 बजे तक लगभग 17 प्रतिशत मतदान विधानसभा क्षेत्र की 314 मतदान केदो पर हो गया था जबकि 11:00 बजे यह प्रतिशत लगभग 34रहा गर्मी बढ़ने के साथ शाम 5: बजे तक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 64% मतदान हो गया था ।