दानदाताओं ने रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को छाते वितरित किए
राम रहीम रोटी बैंक के माध्यम से
बारिश के चलते जरूरतमंदों को वितरित किए गए छाते
********
सोहागपुर । राम रहीम रोटी बैंक के माध्यम से यह तीनों और जरूरतमंदों को प्रतिदिन सिर्फ भोजन ही नहीं मिल रहा बल्कि आवश्यकतानुसार आवश्यकतानुसार उनकी जरूरत की चीजें भी लोग दान कर जाते है ।
बारिश के इन दिनों में जरूरतमंदों की आवश्यकता को समझते हुए सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त एसडीओ महेश कुमार सोनी और समाजसेवी अभिनय सोनी ने 30 जरूरतमंद लोगों को छाते वितरित किए गए इसके अतिरिक्त जरूरतमंद परिवार को इलाज हेतु नगद राशि एवं खाद्य सामग्री भी दिलाई गई ।
राम रहीम रोटी बैंक के अहम कर्ता-धर्ता पार्षद जमील खान दानदाताओं के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है