डोल ग्यारस महोत्सव समिति ने मेला दुकान बंद कराने के संबंध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ,की उचित कार्रवाई की मांग।
सोहागपुर।
126 वर्ष पुरानी डोल ग्यारस महोत्सव समिति के द्वारा अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में डोल ग्यारस की रात्रि में परंपरागत मेले की दुकानों को पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती रात्रि 12:00 बजे बंद करवाए जाने की शिकायत को लेकर एसडीएम असवन राम चिरामन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बड़ी संख्या में डोल ग्यारस समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ आम नागरिक मौजूद रहे। समिति का कहना है कि म. प्र की सोहागपुर तहसील में डोलग्यारस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में आते हैं यहां ग्यारस पर आयोजित मेले में पूरी रात दुकान लगने की परंपरा है। समिति का आरोप है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा रात्रि के समय मेले की दुकानों को बंद करवाया गया है। समिति ने एसडीएम से शिकायत के संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में एसडीओपी संजू चौहान का कहना है कि समिति के आरोप निराधार हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा मेले की कोई भी दुकान बंद नहीं कराई गई। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने रातभर व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया है। इस बात की साक्षी पूरी जनता है पुलिसकर्मियों के द्वारा स्वयं खेल खिलौने इत्यादि की खरीदी रात्रि 2 बजे के बाद की गई है।