जिला कलेक्टर नीरज सिंह का नवाचार गांवों में रुकेंगे पर्यटक और चखेंगे पारंपरिक भोजन
गांव में ठहरने की सुविधा के अलावा पारंपरिक लजीज भोजन की व्यवस्था भी मिलेगी अब पर्यटकों को
सोहागपुर । जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य जिला कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देशन और मार्गदर्शन मैं कुछ प्रयोग और नवाचार भी जारी है ।
इसी सिलसिले में पर्यटकों को गांव में ठहराने की योजना पर भी काम चल रहा है जिसके चलते कुछ गांव में कुछ घरों का चयन किया गया है जहां पर पर्यटकों को ठहरा कर यहां की पारंपरिक भोजन का स्वाद भी चखाया जाएगा ।
जिससे शहरी और विदेशी पर्यटकों को ग्रामीण जीवन को पास से देखने का अवसर भी मिलेगा और यहां का परंपरागत सुस्वादु भोजन करने का आनंद भी उन्हें आएगा । इस नवाचार से ग्रामीण जनों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा और भी पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग करने के साथ आकर्षित भी होंगे ।
अब तक स्थानीय ग्रामीणों को पर्यटन से किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा था यह सिलसिला जिला कलेक्टर के प्रयासों से अब शुरू हो चुका है ।
इसके अलावा वन क्षेत्रों में नदियों और पर्यटन स्थलों के आसपास टेंटो में भी पर्यटकों को ठहराने के सिलसिले चालू हो चुके हैं कई कैंप लग चुके हैं ।
इस सिलसिले में विस्तार पूर्वक जानकारी एक स्वयंसेवी संस्था की प्रमुख अर्चना दास द्वारा भी गत दिवस एक साइकिल रैली के समापन पर आदिवासी ग्राम छेड़का में दी गई ।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य मढई से लेकर छेडका तक एक साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया ।
और परसापानी मैं भी तितली कैंप का अवलोकन कराया गया ।