| | |

चूरना के सिर कटे बाघ मामले में दो आरोपी गिरफ्त में जेल भेजा

आरोपियों को गिरफ्त मैं लेने वाली टीम

सोहागपुर । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना वन परीक्षेत्र  के धांसई गांव के समीप विगत 25 जून को डबरा देव के बीट के कंपार्टमेंट 180 में नर बाघ मृत पाया गया था मृत बाघ के शव में से गर्दन सहित सर मौके पर नहीं मिला
इससे बाघ का शिकार होना प्रतीत हो रहा था ।
यह जानकारी अपने एक प्रेस नोट में देते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप संचालक संदीप फैलोज ने बताया कि
प्रकरण में स्टाफ द्वारा कार्रवाई कर वन अपराध
पी ओ आर दिनांक 13 जुलाई 2023 के तहत क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति के निर्देशन में टीम गठित कर

  मुझ सहित सहायक संचालक राजीव श्रीवास्तव सहायक संचालक इटारसी निशांत डोसी परीक्षेत्र अधिकारी तवा श्री पाठक परीक्षेत्र अधिकारी चूरना राजेंद्र मिश्रा उपवन छत्रपाल निशांत प्रशांत सिंह  वनरक्षक नारायण लोधी,   दिव्या किसपोट्टा  गंगा ठाकुर नेहा चौधरी दयानंद यादव और एसटीएफ टीम को तैनात किया गया

टीम द्वारा ग्राम धांसई के संदेहियों  से पूछताछ की गई
प्रकरण में कमल वल्द धानसिह कुमरे एवं  सुबन सिंह वल्द शंकर भल्लावी निवासी धांसई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया


कमल द्वारा बताया गया कि जंगल जाकर मृत पड़े बाघ की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर उसके दोनों दांत निकाले गए दांत और कुल्हाड़ी जप्त कर आरोपियों को न्यायालय  नर्मदापुरम भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *