चर्चा में है नीखरा जी प्रियंका गांधी की यह भावपूर्ण मुलाकात
सोहागपुर । होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने हाल ही में जबलपुर में चुनावी शंखनाद के लिए आई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की श्री नीखरा और प्रियंका जी की ये भावपूर्ण मुलाकात के राजनीतिक रूप से खासी चर्चा में है।
उल्लेखनीय है कि श्री नीखरा के कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से काफी अंतरंग संबंध थे और उससे भी मत एक सांसद होने के नाते इंदिरा जी से भी ,जिसके चलते उनका राजीव जी के घर भी आना जाना होता रहता था परिणाम स्वरूप प्रियंका जी के जेहन मे पुरानी स्मृतियां अभी भी ताजा है जबलपुर में हुई मुलाकात की यह तस्वीरें उसका प्रमाण है ।