| | | |

खकरापुरा में 7 से 14 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ।

सोहागपुर । सोहागपुर होशंगाबाद के दुबे परिवार द्वारा विधानसभा के केसला  के ग्राम खकरापुरा में 7 से 14 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है
कथा वाचक सोहागपुर के पंडित  शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को  9 बजे से देवस्थान से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी ।
कथा के आयोजन दुबे परिवार की वरिष्ठ सदस्य पंडित राकेश दुबे ने बताया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें आसपास के समूचे  ग्रामीण  क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन और सामाजिक सदस्य उपस्थित रहेंगे । सर्व श्री राकेश दुबे ,राजेश दुबे, और जयदीप दुबे ने इस आयोजन में सभी से शामिल होने का आग्रह किया है

साझा करें

Similar Posts