कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने
कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने
*********
सोहागपुर । विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने गत दिवस कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में शामिल हो कर पूर्व सीनिकों का सम्मान किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
*****************,2**********************
विधायक विजयपाल सिंह जी ने स्वीकृत कराई उपचार हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान
राशि 3 लाख 5 हजार रू. की स्वीकृत
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’
विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से अनेको हितग्राहियों को उपचार हेतु राशि स्वीकृत कराई है
जिसमें क्रमशः
उषा चौरसिया पति श्याम प्रकाश चौरसिया निवासी रधुवंशीपुरा वार्ड सोहागपुर को राशि 70,000/-रू.
, अभिषेक विश्वकर्मा आ0 हरिशंकर विश्वकर्मा निवासी मातापुरा वार्ड सोहागपुर को राशि 50,000/-रू.,
सागरति बाई राजपूत पत्नि मंगलसिंह राजपूत ग्राम आरी तहसील माखननगर को राशि 40,000/-रू.,
शशि यादव पति श्री जगदीश यादव ग्राम मांगरोल तहसील माखननगर को राशि 25,000/-रू.,
बद्रीप्रसाद मीना पिता शंकरलाल मीना ग्राम शिवपुर तहसील माखननगर को राशि 25,000/-रू.,
श
देवेन्द्र माछिया पिता देवीसिंह माछिया ग्राम सेमरीहरचंद तहसील सोहागपुर को राशि 20,000/-रू.,
मास्टर अब्दुल साहिल पिता सलीम साहिल निवासी वार्ड नं.12 तिलक वार्ड सोहागपुर को राशि 20,000/-रू.
, फूलसिंह मीना आ0 किशोरीलाल मीना ग्राम चीचली कलां तहसील माखननगर को राशि 20,000/-रू.,
धर्मेन्द्र सराठे पिता गणेश सराठे निवासी वार्ड नं.12 तिलक वार्ड सोहागपुर को राशि 20,000/-रू.,
संदीप साहू पिता टीकाराम साहू निवासी गायत्री कॉलोनी माखननगर तहसील माखननगर को राशि 15,000/-रू.,के लिए उपचार कराने हेतु राशि स्वीकृत की गई है इन सभी ने विधायक श्री सिंह के प्रतिआभार व्यक्त किया है ।